New

6/recent/ticker-posts

इस तरह बदले अपने iBall Baton WiFi का नाम और पासवर्ड | Change Wifi Name and Password - Simple Way



हमें अक्सर अनेक कारणों से वाई फाई का Name और Password बदलने की जरूरत पड़ सकती है । समझते है कैसे हमारे आई बॉल बैटन का नाम (SSID ) और पासवर्ड बदले ।
स्टेप 1 : आपके मोबाइल के ब्राउज़र (गूगल क्रोम अथवा सफारी) या लैपटॉप पर गूगल क्रोम खोले ।

स्टेप 2 : आपके सर्च बार मैं 192.168.1.1 ये IP Address डालें । ये आई पी एड्रेस आपके Wifi मॉडेम के नीचे दर्ज है ।

स्टेप 3 : ये साइट खुलने के बाद आपको पासवर्ड पूछा जाएगा । यह पासवर्ड 'admin' है । 



स्टेप 4 : पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपके सामने आई बॉल बैटन का पेज खुल जायेगा । अब इस पेज के दाईं ओर सबसे ऊपर जो 3 पट्टियां बनी हुई हैं उनपर क्लिक करें ।

स्टेप 5 : अब खुले हुए ड्रॉप डाउन मेनू से 'Wireless Setting' इस ऑप्शन पर क्लिक करें ।

स्टेप 6 : अब इस पेज पर आपको 'SSID Name' के अंतर्गत अपना पहला नाम है वो दिखाई देगा । इसपर क्लिक करके आप WiFi का नाम बदल सकते है !

स्टेप 7 : पासवर्ड बदलने के लिए 'WiFi Password' इस ऑप्शन पर क्लिक करें और नया पासवर्ड डालें ।

अगर आप पासवर्ड नहीं बदल पा रहे है तो पहले 'WPS' के ऑप्शन को Disable करें । अब आप अपना पासवर्ड बदल सकेंगे ।

स्टेप 8 : अपना मनचाहा नाम और पासवर्ड सेट करने के बाद 'Save' बटन पर क्लिक करें ।

                   


इस तरह बिल्कुल आसान तरीके से आप अपना IBall Baton WiFi Modem का Name और Password बदल पाएंगे !
वाई फाई के पासवर्ड को नियमित रूप से बदलना आवश्यक होता है | कई बार अत्यंत साधारण पासवर्ड होने के कारण से वह आसानी से हैक होने की सम्भावना रहती है | इसीलिए एक मजबूत पासवर्ड चुनना काफी जरुरी होता है | एक अच्छा पासवर्ड वह माना जाता है जिसमें अंग्रेजी के कैपिटल और स्मॉल अक्षरों का मिलाप हो | इसी के साथ अनेक प्रकार के 'Special Characters' जैसे की ~!@#$%^& इनका भी उपयोग करना काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है | 

आपका पासवर्ड कितना मजबूत है यह जानने की एक तकनीक :
अगर आप यह जानना चाहते है की आपका पासवर्ड कितना मजबूत है इसे हैक (Hack) करने में कितना समय लग सकता है तो आपको https://www.howsecureismypassword.net/ इस सुविधा का प्रयोग करना चाहिए !
इस साइट की मदद से आपको अपने पासवर्ड और मजबूत करने में मदद मिलेगी |  

WiFi से जुडी कुछ सावधानिया :
हम अक्सर रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, जैसी सार्वजनिक स्थानों के वाई फाई का उपयोग करते है | लेकिन क्या आप जानते है ऐसी जगहों पर आपका डिवाइस (मोबाइल, लैपटॉप, आदि.) हैक होने के सबसे ज्यादा संभावना होती है | अक्सर हम 'Free WiFi' के लालच में आकर अनजान नेटवर्क को हमारे मोबाइल अथवा बाकी डिवाइस कनेक्ट कर लेते है | अगर कभी बिलकुल किसी महत्वपूर्ण काम के लिए किसी सार्वजानिक स्थान का वाई फाई  कनेक्ट करने की जरुरत पड़े तब हमेशा 'VPN' इस सेवा का उपयोग करना चाहिए !

'VPN' क्या होता है ?
'VPN' का पूर्ण अर्थ होता है 'Virtual Private Network' | इस सेवा का उपोयग करके आप अपने लिए एक निजी नेटवर्क की व्यवस्था कर सकते है जिससे आप उस सार्वजनिक नेटवर्क को न कनेक्ट करते हुए भी आसानी से उस जगह का वाई फाई का उपयोग कर सकेंगे | 

अगर आपको यह जानकारी मददगार लगी हो तो YouTube पर हमारे चैनल Abhi's Tech को जरूर subscribe करें ।

नवीनतम हिंदी ब्लॉग आपके ईमेल पर पाने के लिए हमारे Newsletter को सब्सक्राइब करें ।

Post a Comment

1 Comments