Reliance Jio ने शुक्रवार को अपने जियो फोन ग्राहकों को 300 मिनिटो का Free Calling की सुविधा उपलब्ध कराई है | इसी के चलते जो ग्राहक कोरोना महामारी के चलते अपने Jio Phone का रिचार्ज नहीं कर पा रहे थे उन्हें काफी राहत मिली है |
Reliance Industries ने Reliance Foundation की मदद से यह उपक्रम चलाने का निर्णय लिया है | इसी के साथ Jio Phone के सारे Recharges पर Buy 1 Get 1 Free का ऑफर भी शुरू किया गया है जिसमे हमे जिओ फोन का किसी भी रिचार्ज करने पर उसी मूल्य का एक और रिचार्ज बिलकुल मुफ्त मिलेगा |
जियो न कहाँ है की इस महामारी के अंत तक Jio Phone के मुफ्त 300 मिनटों के साथ यह सारे ऑफर जारी रखे जाएँगे |
लेकिन इसी के साथ इस बात का भी ध्यान रखे की जो 300 मुफ्त मिनट दिन के 10 मिनट के सीमा के साथ आएंगे | यानी आप इन 300 मिनटों में से दिन में सिर्फ 10 मिनट ही उपयोग कर पाएंगे |
इस साल के शुरवात में ही Jio ने अपने Jio Phone के लिए कुछ विशिष्ट रिचार्ज लाये थे जो शुरू होते है ₹22 से |
जिओ ने जिओ फोन के पुरे भारत में 10 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक होने का दावा किया है और इसी संख्या को 30 करोड़ तक ले जाने का उनका इरादा है |

0 Comments